जोगिंदरनगर : त्रैम्बली पंचायत के चौक गांव के हंसमुख और नेक दिल इंसान मान सिंह जी का निधन।
जोगिंदर नगर की तरेंबली पंचायत के चौक गांव के
मान सिंह जी का कुछ देर पहले निधन हो गया।
कुछ देर पहले मान सिंह जी की मौत की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार, दोस्त और उनका गांव समस्त तरेंबली पंचायत गमगीन हो जी।
मान सिंह जी का सफर घर से लेकर रोजगार के तलाश में पहले दिल्ली फिर मुंबई और आज फिर अपनी जन्मभूमि चौक गांव में अंतिम सांस लेकर देव लोक चले गए
खबर खास TV की तरफ से भगवान मान सिंह
जी की आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।
Post a Comment