विकास राणा को उनकी कर्तव्यपरायणता एवं अदम्य साहस के लिए किया गया सम्मानित। खबर खास TV

 




जोगिंदरनगर :- दारट बगला पंचायत के घमरेहड़ गांव के विकास राणा को उनकी कर्तव्यपरायणता एवं अदम्य साहस के लिए किया गया सम्मानित

जोगिंदर नगर।

घमरेहड़ गांव के सी.आर.पी.एफ के जवान विकास राणा को उनकी कर्तव्यपरायणता एवं अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। CRPF के 84वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर महानिदेशक कुलदीप सिंह के द्वारा 27 जुलाई को दिल्ली में विकास को पुलिस मैडल फार गैलेंट्री मैडल से नवाजा गया। 

पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा दो पुलिस वीरता पदक की घोषणा की गई थी। विकास राणा इन दिनों चंडीगढ़ में सेवारत हैं। विकास राणा की इस उपलब्धि पर जोगिंदर नगर के साथ-साथ घमरेहड़ गांव में भी खुशी की लहर है।


खबर खास TV के लिए  मुनीष ठाकुर की रिपोर्ट ✍️

Post a Comment

Previous Post Next Post