मंडी: उपमंडल बालीचौकी के तहत सुधराणी में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई।
हादसे में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चालक समेत 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक की पहचान विकास कुमार पुत्र नवल किशोर निवासी पारसापटी तहसील थाना साहिबगंज बिहार के तौर पर हुई है. हादसे के शिकार सभी लोग मजदूरी का काम करते हैं.हादसा रविवार सुबह 11 बजे के करीब पेश आया है. हादसे के समय 9 लोग पिकअप में सवार होकर काम से वापस लौट रहे थे. इसी बीच सुधराणी नाले के पास उतराई पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी बीच सड़क पलट गई. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकि सवार घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पुहंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
खबर खास TV के लिए मुनीष ठाकुर की रिपोर्ट ✍️
Post a Comment