मंडी के सराज में कार हादसे में पत्रकार की मौत, 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी गाड़ीथुनाग, संवाद सहयोगी।
Mandi Saraj Road Accident, जिला मंडी के सराज में एक भयंकर कार हादसा पेश आया है। सराज के बागाचुनौगी में कार के खाई में गिरने से दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार की मौत हो गई। शव की शिनाख्त 52 वर्षीय हेमराज पुत्र मंगल सिंह निवासी छोआधार के रूप में हुई है। हेमराज बुधवार सुबह ही अपने घर से जंजैहली की ओर जा रहे थे, तो 200 मीटर दूर ही गाड़ी एचपी 87ए 0211 अनियंत्रित होकर चनलीनाला में 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
हादसे में हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई।गाड़ी स्वयं हेमराज ही चले रहे थे। गाड़ी गिरती देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे हेमराज को गाड़ी से निकाला, उन्हें जब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हेमराज सर्वदेवता समिति के भी मुख्य सलाहकार थे।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया।हेमराज की मौत पर सर्वदेवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा, प्रेस सचिव मनोज और प्रेस क्लब मंडी के पदाधिकारयों अध्यक्ष मुरारी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीष सूद, उपाध्यक्ष परी शर्मा, अमन अग्निहोत्री, महासचिव हंसराज सैनी, कोषाध्यक्ष धर्म चंद वर्मा, अंकुश सूद, जय कुमार, दीपेंद्र मांटा, अजय रांगड़ा, अखिलेश महाजन सहित अन्य सदस्यों ने गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं प्रशासन ने स्वजन को फौरी राहत देने सहित अन्य कार्रवाई आरंभ कर दी है।
हेमराज के चार बच्चे थे एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. हादसे के कारणों की जांच जारी है. हेमराज अपने पीछे तीन बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं. हेमराज के निधन पर मंडी जिला के पत्रकारों में शोक की लहर है.
Post a Comment