#जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत #ग्राम_पंचायत_गुम्मा के पट्यूड़ गांव के सैनिक राकेश कुमार गुर्जर का चयन सेना मेडल के लिए हुआ है। शीघ्र ही उन्हें सैन्य सम्मान समारोह में नवाजा जाएगा। राकेश कुमार 13 जैक राइफल में नायक हैं। राकेश आजकल थ्री राष्ट्रीय राइफल जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे हैं।
बीते साल 24 फरवरी को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में राकेश ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।आतंकवादियों के ठिकाने का पता चलने पर राकेश ने लीड करते हुए सभी जवानों को सुरक्षित रखने के साथ दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था।
भाई राकेश जी को इस शानदार उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं आप ऐसे ही हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करते रहे ।
#IndianArmy
Post a Comment