सुरेश फौजी ने 8 अगस्त को अपने गांव के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया । खबर खास 📺

 


जोगिंदर नगर उपमडल की ग्राम पंचायत कोलंग गांव धवाल के सुरेश फौजी ने 8 अगस्त को अपने गांव के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया भारतीय सेना में सेवा देने के साथ-साथ गायकी क्षेत्र में भी नाम कमा रहे पंचायत कोलंग गांव धवाल के सुरेश फौजी ने 8 अगस्त को अपने गांव के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया ,युवा मंडल धवाल और समस्त ग्रामवासी के सहयोग से सफल रहा ,युवा मंडल धवाल टीम की एकता के चर्चे पूरे इलाके में हैं ,सुरेश फौजी ने विधायक प्रकाश राणा जी को भंडारे के लिए आमंत्रित किया और राणा जी भंडारे में पधार कर माता रानी के दर्शन किए , गांव की परिस्थितियों को देखकर रोड को पक्का करवाने का आश्वासन दिया, सुरेश फौजी ने समस्त ग्राम वासियों एवंम युवा मंडल धवाल का योगदान देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया और साथ में यह भी कहा अगली छुट्टी में जल्दी ही नई (एल्बम )करने की कोशिश करेंगे अपने कल्चर की लूडी, विधायक राणा जी ने भी नई एल्बम के लिए उनको शुभकामनाएं दी !

खबर खास 📺 की ओर से मुनीष ठाकुर की रिपोर्ट✍

1 Comments

  1. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके! शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते!!

    जय मां चतुर्भुजा
    👏👏👏

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post