शिमला: बस-बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौत, एक गंभीर घायल





शिमला: बस-बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौत, एक गंभीर घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस में अस्पताल भेजा। निजी बस HP-62 1484 व बाइक HP-63B 5673 की टक्कर हुई है। मृतक की पहचान राजेश कुमार गांव घटा धार जिला सिरमौर के रूप में हुई है। जबकि घायल कृपाराम को सीएचसी शोघी से आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post