हमीरपुर: सालन महिला ने विदेश में रहने वाले पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, सोशलसलोनी मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ सटे डिडवीं टिक्कर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो के माध्यम से पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने वीडियो के माध्यम से बताया कि 25 जनवरी 2019 को उसकी शादी सलौणी के साथ लगते गांव सालन के रहने वाले विवेक पुत्र किशोरी लाल के साथ हुई। शादी के बाद वह दोनों बहरीन चले गए, लेकिन विदेश में जब वह गर्भवती हुई और अस्पताल में चेकअप के लिए जाने लगी तो पति उसे अकेले छोड़ जाता।इसके बाद पति उसे बहरीन से दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ कर वापस विदेश चला गया। वह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष ने उसे तंग करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद वह अपने मायके आ गई। कई बार पति से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल नंबर बदल लिया। हमीरपुर अस्पताल में महिला ने एक बच्चे को बीते साल जन्म दिया। जो अब 13 माह का हो चुका है, लेकिन पिता ने कभी भी अपनी पत्नी और बच्चे से संपर्क नहीं किया। इस बारे में बड़सर पुलिस और हमीरपुर महिला पुलिस थाने में शिकायत की गई, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसके मायका पक्ष को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया।जिसके चलते 27 नवंबर 2020 को महिला के भाई ने आत्महत्या कर ली। महिला के पिता पिछले दो सालों से बीमारी के चलते बिस्तर पर पड़े हैं। जिसके चलते परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। पीड़िता ने बताया कि बहरीन में उसका पति जिस कंपनी में काम करता है, उसका मालिक हमीरपुर के नादौन से है। जिसका यहां पर एक निजी स्कूल भी है। पीड़ित महिला ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से वीडियो के जरिये न्याय की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post a Comment