जोगिंदर नगर की भराडू पंचायत के गड़ूही गांव से 8 अगस्त को लापता विवाहिता का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है



विवाहिता के पति के विरुद्ध उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।
जोगिंदर नगर की भराडू पंचायत के गड़ूही गांव से 8 अगस्त को लापता विवाहिता का अब तक पता नहीं चलने पर पुलिस ने विवाहिता के पति के विरुद्ध उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार  लापता के पिता बृजभूषण  गांव नकेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगेंद्रनगर  ने थाना में एक शिकायत पत्र पेश किया जिसमें लिखा कि इसकी लड़की  की शादी शिव कुमार गांव गड़ूही डा.भराड़ू के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। शिवकुमार 6 महीने तक ठीक रहा। उसके बाद इसकी बेटी को तंग करना शुरू कर दिया दिनांक 08.08.2021 को रात करीब 8:30 बजे इसकी बेटी घर से गायब हो गई है । इसे पता चला कि इसका दामाद इसकी बेटी के साथ क्रूरता व मानसिक रूप से तंग करता था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post